किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग ने शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। अलग अलग स्थानों पर कार्रवाई कर तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया। किशनगंज बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर के निकट बीआर 37 एक्स 6467 नंबर की स्कूटी से 300 एम एल की 29 बोतल देशी शराब बरामद कर डेमार्केट छेदिया बगान निवासी अर्जुन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया।
जबकि एमजीएम रोड से 500 एम एल के छह केन बीयर, 375 एम एल के छह बोतल और 180 एम एल के 11 टेट्रा पैक शराब के साथ छेदिया बगान निवासी कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया। साथ ही लालबाड़ी घाट के समीप बिना नंबर की टीवीएस स्कूटी से 500 एम एल के 48 केन बीयर बरामद कर खगजना अनगढ़ निवासी मन्नवर हुसैन को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Post Views: 217