किशनगंज :ट्रेन के चपेट में आने से यात्री बुरी तरह घायल, अस्पताल में भर्ती

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

ट्रेन के चपेट में आने से एक यात्री बुरी तरह से घायल हो गया। हटवार स्टेशन के समीप पीलर संख्या 96/5-6 के पास रेलवे लाइन किनारे घायल अवस्था में पाया गया। मौके पर पहुंची किशनगंज आरपीएफ के जवानों ने हटवार स्टेशन पर बैंगलोर एक्सप्रेस ट्रेन को रोका और घायल को ट्रेन से किशनगंज रेलवे स्टेशन लाया और सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

घटना में उसका एक पैर शरीर से कटकर अलग हो गया था और शरीर के अन्य अंगों में गंभीर चोट आई थी।घायल की पहचान बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के डलिया गांव निवासी मो.ऐनुल हक के रूप में की गई। सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।