किशनगंज :ट्रेन के अपर बर्थ से नीचे गिरकर यात्री घायल, अस्पताल में भर्ती

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

ट्रेन के अपर बर्थ से नीचे गिर कर एक यात्री घायल हो गया। सिलिगुड़ी आश्रम पाड़ा निवासी 28 वर्षीय रामकृष्ण पाल पिता जोहर लाल पाल दार्जिलिंग मेल ट्रेन के जेनरल कोच में एनजेपी से सियालदह तक का सफर कर रहा था।

घटना के बाद रेलवे कंट्रोल रूम की सूचना पर किशनगंज आरपीएफ ने घायलयात्री को किशनगंज रेलवे स्टेशन में ट्रेन से नीचे उतारा और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। आरपीएफ ने घटना की जानकारी घायल यात्री के परिजनों को दे दी है।