किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग ने एक बोतल शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बंगाल के माथाभांगा निवासी सभी आरोपी देवघर और तारापीठ का दर्शन कर घर वापस लौट रहे थे। लेकिन रामपुर मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग की टीम ने डब्ल्यूबी 86 एफ 0326 नंबर की टाटा पंच वाहन को रोका।
तलाशी लेने पर वाहन से 750 एम एल की एक बोतल विदेशी शराब बरामद कर माथाभांगा निवासी मनीष स्वराज, विक्रमजीत दास और जगन्नाथ दास को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
Post Views: 200