किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने ड्रोन की मदद से एक धंधेबाज को गिरफ्ताऱ किया है। टाउन थाना क्षेत्र के महेशबथना में आकाश में ड्रोन को उड़ता देखकर कैमरे की नजर से बचने के लिए धंधेबाज चुलाई शराब लेकर भागने लगा।
लेकिन जवानों ने उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर महेशबथना निवासी आरोपी रिजई मरांडी के पास से पांच लीटर चुलाई शराब बरामद कर उसे गिरफ्ताऱ कर जेल भेज दिया गया।






























