ड्रोन की मदद से उत्पाद विभाग ने एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने ड्रोन की मदद से एक धंधेबाज को गिरफ्ताऱ किया है। टाउन थाना क्षेत्र के महेशबथना में आकाश में ड्रोन को उड़ता देखकर कैमरे की नजर से बचने के लिए धंधेबाज चुलाई शराब लेकर भागने लगा।

लेकिन जवानों ने उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर महेशबथना निवासी आरोपी रिजई मरांडी के पास से पांच लीटर चुलाई शराब बरामद कर उसे गिरफ्ताऱ कर जेल भेज दिया गया।

ड्रोन की मदद से उत्पाद विभाग ने एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!