किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने बीयर की खेप के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्ताऱ किया है। शराब तस्करी की सूचना के बाद टीम ने पोठिया थाना क्षेत्र के बिलायतीबाड़ी के समीप एक ई रिक्शा को रोका।
तलाशी लेने पर चालक के सीट के नीचे छिपा कर रखे 650 एम एल की 21 बोतल बीयर बरामद किया गया। साथ ही बिलायतीबाड़ी फकीर धारा निवासी ई रिक्शा चालक समर सरकार पिता परेश सरकार को गिरफ्ताऱ कर लिया गया। गिरफ्ताऱ आरोपी के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Post Views: 190