अमरूद तोड़ने के दौरान हुआ हादसा,बांस का नुकीला टुकड़ा बच्ची के सीने में धंसा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

बांस का बड़ा व नुकीला टुकड़ा बच्ची के सीने में जा घुसा। घटना में गांगी बहादुरगंज निवासी 10 वर्षीय रहनुमा बेगम पति दबीर आलम गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने फौरन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार रहनुमा अपने घर के आंगन में स्थित पेड़ पर चढ़कर अमरूद तोड़ रही थी। पेड़ के निकट बांस का बेड़ा लगा था। इसी दौरान टहनी टूट गई और वह बेड़े के ऊपर गिर गई। जिससे बेड़े के ऊपर का नुकीला व लंबा टुकड़ा उसके सीने में जा धंसा।

अमरूद तोड़ने के दौरान हुआ हादसा,बांस का नुकीला टुकड़ा बच्ची के सीने में धंसा