बंगाल से शराब पीकर लौट रहे तीन पियक्कड़ गिरफ्तार, कोर्ट में पेश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने तीन पियक्कड़ों को गिरफ्ताऱ किया है। सभी पियक्कड़ बंगाल में शराब का सेवन कर शहर में प्रवेश कर रहे थे। लेकिन रामपुर चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने बेगूसराय निवासी मो.मुर्तजा, बुआलदह कोचाधामन निवासी सोनू कुमार सिन्हा और तालबाड़ी ग्वालपोखर निवासी राम सिंह को गिरफ्ताऱ कर लिया।

मौके पर ही जांच किये जाने पर आरोपियों के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि हो गई। नतीजतन आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

बंगाल से शराब पीकर लौट रहे तीन पियक्कड़ गिरफ्तार, कोर्ट में पेश