किशनगंज /सागर चन्द्रा
स्थानीय सदर अस्पताल में उस वक्त अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया जब सर्पदंश पीड़ित महिला के साथ परिजन विशैले सांप को भी साथ ले आये। हालांकि विषधर के जीवित नहीं रहने से लोगों ने राहत की सांस ली। इसके बाद पुर्णिया जिले के अनगढ़ थाना क्षेत्र स्थित जीनोर कौआटोली निवासी पीड़िता रूपा देवी का इलाज प्रारंभ किया गया।
ससमय समुचित इलाज प्रारंभ हो जाने से उनकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जाती है। जानकारी के अनुसार पीड़िता अपने खेत में सब्जी तोड़ने गई थी। इसी दौरान गहुमन सांप ने उनकी अंगुली में डंस लिया। घटना के बाद रूपा ने सांप को पकड़ लिया और शोर मचाने लगी।
रूपा के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। नाराज परिजनों ने सांप को मार डाला। घटना के बाद परिजनों ने पीड़िता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया और पहचान के लिए मृत सांप को भी साथ ले आये।