किशनगंज /सागर चन्द्रा
मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी के विरुद्ध नाबालिग लड़की ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर पीड़िता की मां के लिखित शिकायत पर कोचाधामन के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी के विरुद्ध महिला थाना में केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार कोचाधामन थाना क्षेत्र निवासी 12 वर्षीय पीड़िता का रजनी चौक पुर्णिया निवासी मुस्तफा जमाल जो वर्तमान में कोचाधामन प्रखंड के मनरेगा मे कार्यक्रम पदाधिकारी के पद पर कार्यरत है, के घर आना जाना था।
इस दौरान मुस्तफा जमाल ने पीड़िता के परिजनों को अपने झांसे में ले लिया। आरोपी ने पीड़िता को पढ़ाने का झांसा दिये जाने के बाद परिजनों ने उसे आरोपी के घर भेज दिया। लेकिन चार माह के बाद 21 जुलाई को पीड़िता बदहवास भागते हुए अपने घर पहुंची। पीड़िता ने अपने परिजनों को बताया कि मुस्तफा जमाल घर का सारा काम कराने के साथ साथ उसके साथ जबरन दुष्कर्म भी करता था।
पीड़िता की आपबीती सुनने के बाद जब परिजनों ने मुस्तफा से संपर्क किया तो उसने रुपयों के प्रलोभन के साथ उन्हें धमकियां भी दी। ऊंचे रसूख वाले की धमकी से पीड़िता के परिजन भयभीत हो गए। हालांकि मामला संज्ञान में आने के बाद एक एनजीओ ने उनकी ओर मदद का हाथ बढ़ाया। एनजीओ के सहयोग से पीड़िता और उसके परिजन पुलिस के समक्ष पहुंचे। जहां परिजन की लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।