पुलिस ने चार चोरों को किया गिरफ्तार,लाखो रूपए मूल्य के जेवरात सहित अन्य सामान बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

किशनगंज सदर थाना की एसआईटी टीम ने चोरी की घटना का सफलता पूर्वक उभेद्न किया है. दरअसल 20 जुलाई को गाछपाडा में सात घरों में चोरी हुई थी जिसके बाद एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनू के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया था.जिसके बाद गठित टीम के द्वारा वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया गया ।

जिसके बाद पुलिस ने अलग अलग स्थानों से चार आरोपियों को 2 लाख 90 हजार रुपये चोरी के आभूषण व चार मोबाइल के साथ मंगलवार की शाम को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जुनैद बगड़ा बस्ती तुलसिया, दिघलबैंक, मोहम्मद अजमल फुलवन तुलसिया बहादुरगंज, विश्वजीत कर्मकार व रविशंकर कर्मकार माल टोली दिघलबैंक के रूप में हुई है। एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने बताया क पहले जुनैद से पूछताछ की और उसके बाद आरोपी जुनैद की निशानदेही पर अजमल को पकड़ा गया. वहीं अजमल को रामपुर चेकपोस्ट से पकड़ा गया और वह कांवरिया के भेष में श्रावणी मेला से वापस लौट रहा था. उन्होने बताया की आरोपी जुनैद का आपराधिक इतिहास है ।

और वह पूर्व में भी जेल जा चुका है. पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने 1 लाख 80 हजार रुपये मूल्य का कान के छह सोने का झुमका, एक सोना का 80 हजार रुपये मूल्य का आभूषण, 60 हजार रुपये मूल्य का एक सोने का लॉकेट, एक कान की बाली, तीन टॉप्स, चांदी का पायल,कान का तीन टॉप्स, चांदी का पायल अन्य आभूषण, चार मोबाइल व उजले रंग का पिकअप वाहन बरामद किया गया.टीम में एसडीपीओ गौतम कुमार, सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, अवर निरीक्षक तरुण कुमार तरूणेश, शिव कुमार प्रसाद, अवर निरीक्षक कुणाल कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक राकेश कुमार, रवि शंकर कुमार, अंकित कुमार, सुरज कुमार, सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार यादव, तकनीकी सेल के मनीष कुमार व इरफान हुसैन शामिल थे.

पुलिस ने चार चोरों को किया गिरफ्तार,लाखो रूपए मूल्य के जेवरात सहित अन्य सामान बरामद