मटियारी हाट में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा बहादुरगंज के ग्राहक सेवा केंद्र का हुआ शुभारंभ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत मटियारी पंचायत स्थित मटियारी हाट में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र खोला गया है।इस बाबत सोमवार को शाखा प्रबंधक बहादुरगंज पवन कुमार गुप्ता एवं मुखिया प्रतिनिधि सफदर हुसैन द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर विधिवत ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ किया।इस दौरान सेंट्रल बैंक बहादुरगंज के शाखा प्रबंधक पवन कुमार गुप्ता ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक है।

इसके माध्यम से इस ग्राहक सेवा केंद्र में अब ग्राहकों के खाता खोला जा सकेगा, बैंकों जैसी सुविधा प्रदान की जाएगी।यहाँ ग्राहकों के खाता खोलने के साथ ही ग्राहकों को 4 लाख तक का बीमा का लाभ मिलेगा।

उन्होंने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया नियमित ग्राहकों को यहाँ से समय समय पर लॉन लेने की सुविधा दी जा सकती है।इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सफदर हुसैन अंसारी,बीसी धर्मेंद्र सिंह,पीएनबी बीसी बैजनाथ सिंह, उप मुखिया प्रतिनिधि आसिफ आलम, वार्ड सदस्य लक्ष्मण प्रसाद साह, अब्दुल कयूम,श्रीप्रसाद हरिजन आदि स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

मटियारी हाट में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा बहादुरगंज के ग्राहक सेवा केंद्र का हुआ शुभारंभ