परिजनों के साथ आरोपियों ने की मारपीट
किशनगंज /सागर चन्द्रा
दबंगों के द्वारा एक नाबालिग के साथ जबरन दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है। परिजनों के विरोध करने पर दबंगों ने बेरहमी से उनकी पिटाई कर दी। मामले को लेकर नाबालिक के पिता ने एससीएसटी थाना में आवेदन देकर दबंगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार गत 12 जुलाई की रात तेज बारिश हो रही थी।
पीड़िता और उसके परिजन खाना पीना खाकर सोने जा रहे थे। इसी दौरान बहादुरगंज निवासी मो जमीर आलम उर्फ मुन्ना पिता स्व मुस्तकीम आलम पीड़िता के घर का बेड़ा तोड़कर पीड़िता के कमरे में प्रवेश कर गया और 13 वर्षीय पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा।
पीड़िता के द्वारा शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। लेकिन आरोपी ने चाकू से वार कर उन्हें घायल कर दिया। इसी दौरान आरोपी के परिजनों भी हथियारों से लैस होकर पहुंच गए और मारपीट करने लगे। आरोपी जाकीर आलम उर्फ मुन्ना को छुड़ा कर साथ ले गये।वही पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों के तलाश में जुट गई है।