किशनगंज :बियर की खेप के साथ वाहन सवार पांच लोग गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने बीयर की खेप के साथ वाहन सवार पांच लोगों को गिरफ्ताऱ किया है। गिरफ्ताऱ आरोपी बंगाल से बीयर खरीदकर किशनगंज के रास्ते अररिया ले जा रहा था। लेकिन गस्त पर निकली टीम ने हलीम चौक के निकट बीआर 01 एएफ 7537 नंबर की मारूति जेन कार को रोका।

तलाशी लेने पर कार की डिक्की से 500 एम एल की 10 केन बीयर बरामद की गई। बीयर बरामदगी के साथ ही रानीगंज अररिया निवासी मो.जलाल, मो.नौरेस, मो.महताब आलम, दिलशाद आलम और संतोष कुमार यादव को गिरफ्ताऱ कर वाहन भी जप्त कर लिया गया। गिरफ्ताऱ आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

किशनगंज :बियर की खेप के साथ वाहन सवार पांच लोग गिरफ्तार,भेजा गया जेल