किशनगंज /प्रतिनिधि
पाश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में बैलेट पर बुलेट हावी रहा है ।बंगाल के अलग अलग जिलों से आई हिंसा की तस्वीरों ने पूरे देश को झंकझोर कर रख दिया है।उसी क्रम में चाकुलिया ब्लॉक अंतर्गत हुए उपद्रव के बाद किशनगंज शहर से सटे रामपुर में नेशनल हाई वे को मतदाताओं ने जाम कर दिया और जमकर प्रदर्शन करने लगे ।
मालूम हो की आज हुए मतदान के दौरान स्थानीय बेलन हाई स्कूल स्थित बूथ संख्या 2 में जमकर बमबाजी हुई है ।जिसमे दो सिविक पुलिस सहित आधा दर्जन से अधिक लोगो के घायल होने की खबर है ।वही पूर्व वार्ड मेंबर मो कयूम के बेटे मो मनिरुल हक की गोली लगने से मौत
का भी मामला प्रकाश में आया है । हालाकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
नाराज प्रदर्शनकारियों ने कहा की टीएमसी के कार्यकर्ताओं के द्वारा दर्जनों बम फेंके गए और खुले आम धांधली की गई ।लोगो ने कहा की उनकी मांग है की दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई हो और दुबारा मतदान करवाया जाए ।वही करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहा जिससे पूर्वोत्तर भारत का शेष भारत से संपर्क कट गया मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा कारवाई का भरोसा दिए जाने के बाद सड़क जाम को हटाया गया ।बता दे की चाकुलिया ब्लॉक के अलग अलग मतदान केंद्रों में हुए झड़प में तीन लोगों की मौत हुई है ।






























