पौआखाली (किशनगंज) रणविजय
पौआखाली थाना में आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़े कुल चार मामलों की सुनवाई की गई। जिनमें दो मामलों को सक्षम न्यायालय में भेज दिया गया और एक मामलें में अमीन से मापी कराने का निर्देश दिया गया है।
वहीं भूमि विवाद से जुड़े एक अन्य मामलें में पर्याप्त कागजात उपलब्ध नही रहने के कारण पक्षकारों को अगले शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में उपस्थित होने को कहा गया है। जनता दरबार में थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव समेत राजस्व कर्मी व भूमि विवाद से जुड़े लोग मौजूद थें।




























