किशनगंज /ठाकुरगंज/प्रदीप शर्मा
ठाकुरगंज प्रखंड में शनिवार को सुरजापुरी विकास मोर्चा के बैनर तले बदहाल विद्युत आपूर्ति को लेकर प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया ।धरना प्रदर्शन में तमाम राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है। धरना प्रदर्शन में मौजूद पूर्व विधायक ने कहा की
6 महीने में अगर पावर सब स्टेशन का निर्माण नहीं होता तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा ।
वही उन्होंने कहा की जीते हुए जनप्रतिनिधि को ठेकेदारी करने से फुर्सत नहीं है ।उन्होंने कहा की जब जनप्रतिनिधि अपने कर्तव्य को भूल जाते हैं उसके बाद जनता को सड़क पर मजबूरन उतरना पड़ता है श्री अग्रवाल ने कहा कि आगे अगर व्यवस्था में सुधार नहीं होता तो जिला मुख्यालय में विराट धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा ।
धरना प्रदर्शन में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री कृष्ण सिंह, राजद नेता मुस्ताक आलम, अहमद हुसैन, पूर्व न. प. अध्यक्ष प्रमोद चौधरी, पासी समाज जिला अध्यक्ष अमरजीत चौधरी एवं सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।






























