किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्ताऱ किया है। गस्त पर निकली टीम ने डेमार्केट छेदिया बगान के समीप लोहारपट्टी निवासी राजू मंडल पिता रामशरण मंडल को शराब के नशे में गिरफ्ताऱ कर लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 500 एम एल चुलाई शराब बरामद किया गया।
राजू की निशानदेही पर टीम ने छेदिया बगान स्थित संतोष साह पिता गंगा साह के घर छापेमारी की। तलाशी लेने पर आरोपी के घर से पाऔच लीटर चुलाई शराब बरामद कर आरोपी संतोष को भी गिरफ्ताऱ कर लिया गया।
गिरफ्ताऱ दोनों आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर शनिवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 185






























