किशनगंज :टेढ़ागाछ में अग्निशमन विभाग के द्वारा स्कूली बच्चों को किया गया जागरूक ,आग बुझाने की दी गई जानकारी

SHARE:

टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय फरहाबाड़ी नानकार में शनिवार को टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष के निर्देश पर टेढ़ागाछ पुलिस व अग्निशमन टीम द्वारा आपदा प्रबंधन के तहत एक कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को आग से बचाव की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को मॉकड्रिल के माध्यम से अग्नि सुरक्षा की जानकारी दी गई। कर्मियों ने शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को पहले तो अग्निशमन उपकरणों की जानकारी दी।

फिर उन्हें उपकरणों के इस्तेमाल करने का तरीका भी समझाया। कहा कि आग लगने के दौरान उस पर कैसे काबू पाना है और अपने साथ-साथ किसी दूसरे को भी कैसे सुरक्षित किया जा सकता है।अग्निशमन विभाग के कर्मी ने कहा की जब गैस सिलेंडर में आग लग जाए तो घबराना नहीं चाहिए बल्कि उसका मुकाबला धैर्य के साथ करना चाहिए। स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आग को लेकर हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है। अगर आग लग जाए तो घबराना नहीं चाहिए।

आग से सुरक्षा की जानकारी विस्तार से देते हुए कहा कि सीढ़ी पर भी आग से सुरक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए। अगर आग लगी कि घटना घटित हो जाए तो सामान की परवाह नहीं कर अपनी जान बचाना चाहिए और तुरंत खुले में चले जाना चाहिए। साथ ही अग्निशमन दल के कर्मियों में घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगाकर उस पर कैसे काबू पाए इसको लेकर स्कूली छात्र छात्राओं को विस्तार पूर्वक बताया गया। उन्होंने आग लगे सिलिंडर को बाल्टी से ढकने या किसी भी तरह से सुलगते आग के ऊपर बोरा भींगा कर ढकने से आग को बुझाई जा सकती है। इस दौरान अग्निशमन कर्मी त्रिशूल कुमार,गृहरक्षक अब्दुल खालिक, गृहरक्षक विनय कुमार दास एवं विद्यालय के शिक्षक और छात्र-छात्राएं शामिल थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई