किशनगंज /प्रतिनिधि
शनिवार को जिला युवा जदयू की समीक्षा बैठक कबीर सदन किशनगंज में साहिल अंसारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू युवा प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, पूर्व मंत्री नौशाद आलम, जदयू प्रदेश महासचिव प्रहलाद सरकार, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष प्रो बुलंद अख्तर हाश्मी, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम सहित अन्य पदाधिकारियों ने पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए अपने अपने विचार रखे।
जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अपने संबोधन में कहा कि जब से नीतीश कुमार महागठबंधन में आए हैं बीजीपी और एआईएमआईएम के नेता काफी परेशान हैं।23 जून 2023 को मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की पहल पर देश के 15 विपक्षी दलों के नेताओं ने संकल्प लिया कि सभी लोग मिलकर भाजपा की इस अहंकारी सरकार का 2024 लोकसभा चुनाव में उखाड़ फेंकेंगे।भाजपा और एआईएमआईएम के नेता सिर्फ जुमले बाजी करते हैं, काम तो कोई करते नहीं है।
जबकि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जो बोलते हैं वो करते हैं।2014 में मोदीजी ने नौजवानों को हर साल दो करोड़ नौकरी देने, किसानों की आमदानी दो गुनी करने, महंगाई को कम करने,काला धन को विदेश से वापस लाने और हर भारतीय के खाते में पन्द्रह लाख से बीस लाख देने, पन्द्रह अगसत 2022 तक जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा होगा सभी गरीब को प्रधानमंत्री आवास के तेहत पक्का मकान उपलब्ध कराने,डालर के मुकाबले रूपया का वेल्यू अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बढ़ाने सहित कितने सारे वादे किए थे। परंतु 09 साल से अधिक बीत जाने के बाद भी एक भी वादा पूरा नहीं किया है।
ठीक उसी प्रकार एआईएमआईएम प्रमुख बैरिस्टर असद्दुदीन ओवैसी ने 2020के विधानसभा चुनाव में अपनी सभाओं में कोचाधामन में रेलवे स्टेशन बनाने, टेढ़ागाछ में डिग्री कालेज खोलने,अमौर में ओवैसी हास्पिटल खोलने, एएमयू किशनगंज को केन्द्र सरकार से फंड दिलाने, सुरजापुरी मुस्लिम बिरादरी को केन्द्र सरकार से फंड दिलाने, आर्टिकल 371 के तहत सीमांचल को स्पेशल पैकेज दिलाने सहित कितने सारे झूठे वादे किए। परंतु तीन साल बीत जाने के बाद भी एक भी वादा पूरा नहीं किया।यही वजह है कि पांच विधायक एआईएमआईएम से जीत कर गए और चार ने राजद का दामन थाम लिया।जदयू युवा प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने अपने संबोधन में कहा देश में युवाओं की आबादी 65 प्रतिशत से अधिक है। ऐसे में युवा ही देश की दिशा और दशा बदल सकते हैं।मोदी सरकार ने सबसे अधिक युवाओं को ठगने का काम किया है। युवाओं से हर साल दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था परन्तु पिछले 09 सालों में 09 लाख युवाओं को भी रोजगार उपलब्ध नहीं करा पाया।
ऐसे में युवाओं की आखरी उम्मीद नीतीश कुमार हैं। पूर्व मंत्री सह जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम ने अपने संबोधन में कहा कि किशनगंज में जिले में जदयू का संगठन सबसे मजबूत है।और हम लोग हर समय चुनाव के लिए तैयार है। किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के लिए जदयू की दावेदारी पूरी मजबूत है। आगामी 2024 में जिसे भी महागठबंधन का टिकट दे जमीनी सर्वे कर टिकट दे।ऐसा होने पर किशनगंज लोकसभा में महागठबंधन के उम्मीदवार सबसे अधिक मतों से जीत हासिल करेंगे।
कार्यक्रम को जदयू प्रदेश महासचिव सह भागलपुर प्रमंडल संगठन प्रभारी प्रहलाद सरकार, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रो बुलंद अख्तर हाशमी, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम , जदयू किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष इन्जिनियर मसूद आलम, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एहतेशाम अंजुम, जदयू जिला उपाध्यक्ष विजय झा ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहिल अंसारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में जदयू युवा प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव सह पनासी मुखिया नवेद आलम उर्फ राकी, जदयू महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जानकी सिनहा, जदयू अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष करणलाल गणेश, जदयू प्रवक्ता कमाल अंजुम, वरिष्ठ जदयू नेता नूर मोहम्मद, तनवीर अली,नूर इस्लाम नूरी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो सूफियान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष नजरूल हक, जदयू जिला सचिव बाबर आलम, जदयू नगर अध्यक्ष सूचित सिंग रानी, मुनाजिर आलम,शाद आलम,मो आलम,कौशल कुमार सिंहा,डा नाहिद अंजर, पंचायत समिति सदस्य रफीक आलम, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि शादाब, शकील अहमद सिक्का, सद्दाम,सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।






























