रांची में विमान हादसा टला ,147 यात्री थे विमान में सवार

SHARE:

झारखंड/संवादाता

रांची बिरसा मुडा एयरपोर्ट पर एयर एशिया की फ्लाईट – 632 पर बर्ड हिट हो जाने की वजह से बड़ा हादसा टल गया है ।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विमान में 147 पैसेंजरों को लेकर मुम्बई के लिए उड़ान भरते समय यह हादसा हुआ ।जानकारी के मुताबिक सभी यात्री सकुशल है और अब उन्हें दूसरे विमान से भेजने कि तैयारी हो रही है ।

एयर पोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विमान करीब दोपहर 1 बजे उड़ान भरने ही वाला था कि एक पंक्षी आ कर टकरा गया जिसके बाद इंजन में कुछ खराबी आ गई ।आनन फानन में पायलट की सूझ बूझ से विमान को रोका गया और यात्री को उतारा गया है । वही पूरे मामले पर अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश जारी है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई