किशनगंज :खाना बनाने के दौरान तेल भरा कराही पलटने से बच्ची घायल , अस्पताल में भर्ती

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

खाना बनाने के दौरान गर्म तेल भरा कड़ाई उलट जाने से एक बच्ची झुलस गई। शहर के खगड़ा करबला निवासीआठ वर्षीय पीड़िता सानिया की चीख पुकार को सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे।

बच्ची की दयनीय स्थिति को देखकर उनके बीच हड़कंप मच गया। परिजनों ने फौरन सानिया को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां समुचित इलाज के बाद उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है।

सबसे ज्यादा पड़ गई