किशनगंज : हनुमान मंदिर निर्माण हेतु रखी गई आधारशिला,मुहल्लेवासियो में उत्साह

SHARE:

एक माह पूर्व मुस्लिम भाईयों के द्वारा हनुमान मंदिर के लिए जमीन दिया गया था दान

किशनगंज /प्रतिनिधि


मुस्लिम भाईयों के द्वारा हनुमान मंदिर निर्माण के लिए दान की गई जमीन पर शुक्रवार को मंदिर निर्माण हेतु विधिवत आधार शिला रखी गई।इस मौके पर पार्षद सुशांत गोप, व्यवसायी धनंजय जायसवाल, अमरदीप शर्मा,ज्योति कुमार सोनू व समाज के अन्य लोग मौजूद थे । पुरोहित जगन्नाथ झा के द्वारा स्थल की पूजा की गई।पार्षद सुशांत गोप ने कहा कि समाज के सहयोग से मंदिर निर्माण का कार्य पूरा किया जाएगा।वही व्यवसायी धनंजय जायसवाल ने कहा कि किशनगंज जिला आपसी भाईचारगी का प्रतीक है।

गौरतलब हो एक माह पूर्व यहां दो भाइयों फैज व फजल अहमद ने अपने मरहूम पिता की इच्छा को पूरा करते हुए एक कट्ठा जमीन दान में दिया था।एक माह पूर्व हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर निर्माण हेतु धवज पूजन किया गया था।अब मंदिर निर्माण कार्य को आगे बढ़ाते हुए हनुमान मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया।

इस मौके पर पार्षद सुशांत दास, धनंजय जायसवाल,अमरजीत शर्मा, उमेश ओझा, रमाकांत सिंह, दीपक झा, अमित रंजन, भारती, पंकज झा, चंदन कर्ण, श्यामल दास , राजा राम सहित अन्य मुहल्लेवासी मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई