छातापुर।सुपौल।ब्यूरो।सोनू कुमार भगत
छातापुर प्रखंड के माधोपुर पंचायत में गुरुवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का शुभारंभ किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन क्षेत्रीय सांसद दिलेश्वर कामेत ने फीता काटने के बाद शिलापट्ट का अनावरण कर किया। मौके पर त्रिवेणीगंज एसडीएम शंभूनाथ, बीडीओ रीतेष कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव मुख्य रूप से मौजूद थे। वहीं मौके पर इलाके के कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग सहित पंचायतवासी भारी तादाद में मौजूद थे। इस मौके पर सांसद ने अभियान के उदेश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला और लोगों से इसमे निरंतर सहयोग की अपील की। कहा कि हर एक गांव स्वच्छ व सुंदर बने इसके लिए कचरा प्रबंधन आवश्यक है।
बताया की सुखा कचरा या गीला कचरा को यत्र तत्र नहीं फैलाने तथा उसे अलग अलग डस्टबीन में रखकर दरवाजे पर आने वाले स्वच्छता कर्मियों को देने का अनुरोध किया। इसके साथ ही कहा कि सुपौल जिले मे कचरा प्रबंधन का कार्य तेजी से हो रहा है। जिला प्रशासन के द्वारा इस कार्य को काफी सक्रियता दिखाई जा रही है। वे खूद भी योजना क्रियान्वयन की समीक्षा जिला स्तरीय बैठक में लगातार कर रहे हैं। उन्होंने कहा की सूबे के मुखिया नीतीश कुमार बिहार की चहुमुखी विकास तीव्र गति से करते हुए पूरे सूबे को विकासात्मक रौशनी से जगमगाने में पूर्ण संकल्पित होकर लगे हुए है।
जिसके तहत सड़क से लगभग हर गांव को जोड़ दिया गया है। वही स्वच्छ जल, बिजली, स्कूल आदि का कार्य भी हुआ है। इसके तहत हर गांव पंचायत प्रखंड को स्वच्छ बनाने को लेकर कार्य किया जा रहा है। एसडीएम, बीडीओ सहित अन्य ने भी कचरा प्रबंधन मे सहयोग कर गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाने का अनुरोध किया।
पंचायत की मुखिया इशरत प्रवीण की अध्यक्षता एवं मुखिया प्रतिनिधि मोती अहमद के संचालन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांसद सहित अन्य ने अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का जायजा लिया और संसाधन से लैश स्वच्छता कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान यूवा समाजसेवी रहमत अलि सहित अन्य ने सांसद सहित सभी आगत अतिथियों का माला व शाॅल से स्वागत व सम्मानित किया गया। इधर, सांसद ने नव निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन के विभिन्न कमरे का विस्तृत रूप से निरीक्षण कर बीडीओ, स्वच्छता समन्वयक से आवश्यक जानकारी ली।
इसके साथ ही सांसद ने स्थानीय जनों से नव निर्मित इस अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन के लाभ से लाभान्वित होने को लेकर घरों के सुखा तथा गीला कचरा को स्वच्छता विभाग से मिले सुखा व गीला कचड़ा रखने के निमित दी जाने वाली कूड़ेदान डब्बा में एकत्रित कर डोर टू डोर जाकर कचड़ा एकत्रित करने वालें कलेक्ट भेंडर को नियमित रूप से देने की अपील की। कहा की किसी भी सूरत में कचड़े को यत्र यत्र नही फेकेंगे। इससे आपका गांव घर स्वच्छ व सुंदर रहेगा। उन्होंने कहा की स्वच्छता में ही शुद्ध मन का वास होता है। इसको सभी ध्यान में रखते हुए सरकार की स्वच्छता योजना को सफलता दिलाकर अपने गांव, पंचायत, जिला समेत सूबे को स्वच्छ और सुंदर बनाने का कार्य करें।
मौके पर डा. अजय कुमार आनंद, एलएसबीए बीसी संजय कुमार, रहमत अलि, अरविंद शर्मा, मो. मुस्तफा, जेइ प्रभात कुमार, पीआरएस पंकज कुमार, जनीफ खान, शफी अहमद, अनिल राउत, अरुण सादा, मो. इफ्तखार, मो. मुस्तफा, अरुण सादा, मो. गफ्फार, क़ासिम खान, दयानंद राम, नीरज श्रीवास्तव, भीमशंकर चौधरी, मो. सुलेमान, रफ़ी अहमद, योगेंद्र सिंह, अतिकुल्लाह अंसारी, फकरुद्दीन फटकन, अशफाक खान, उपेंद्र शर्मा, आवास सहायक शादाब आलम, पंसस शबाना खातून, इफ्तखार आलम, फेज अहमद, मो .फारूक, मो. शमशाद, शेख निज़ाम, मंजर खान, हरेराम चौधरी, एजाजूल खान, मो. समशाद आदि मौजूद थे।