छातापुर।सुपौल।ब्यूरो।सोनू कुमार भगत
भारत सरकार के समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. वीरेंद्र कुमार खटीक लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत गुरुवार को छातापुर प्रखंड मुख्यालय पहूंचे। भाजपा जिला महामंत्री केशव कुमार गुड्डू के आवास पर पहूंचे केंद्रीय मंत्री ने छातापुर विधानसभा कोर कमिटी के साथ बैठक की। बंद कमरे में हुई कोर कमिटी की बैठक से पूर्व उन्होने पार्टी के नेता एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक की। दोनों ही बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यक्रम एवं अभियान के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई।
इसके साथ ही केंद्र सरकार के जन कल्याणकारी एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहूंचाने का आहवान किया गया। वही पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ऋषिदेव की अध्यक्षता एवं निवर्तमान मंडल अध्यक्ष सुशील प्रसाद कर्ण के संचालन में हुई बैठक में केंद्रीय मंत्री ने आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का आहवान किया। कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आगामी 15 मई से 15 जून तक प्रत्येक मतदान केंद्र पर विशेष जनसंपर्क पखवाड़ा मनाया जाना है।
इतना ही नहीं विशेष जनसंपर्क में मोदी सरकार के द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी एवं जनहित से जुड़ी विभिन्न योजना के लाभूको के बीच चर्चा भी करना है। वहीं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहूंचकर केंद्र की मोदी सरकार के उपलब्धियों को विस्तृत रूप से बताना है, ताकि लोकसभा चुनाव में इसका सम्पूर्ण लाभ पार्टी को मिले और एकबार फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बन सके। जबकि केंद्रीय मंत्री नें पीएम के लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” को विस्तार देने के लिए अधिक से अधिक संख्या में आमजनों को जोड़ने का अनुरोध पार्टी कार्यकर्ता से किया।
कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व जिला महामंत्री केशव कुमार साह गुड्ड सहित कई नेताओ नें केंद्रीय मंत्री डा. श्री खटक का फूलमाला, पाग, शाॅल व बुके देकर स्वागत किया गया। बैठक में जिला संयोजक रामकुमार राय, सुपौल नगर परिषद के चेयरमैन राघवेंद्र झा राघव, विनय भूषण सिंह, प्रदीप कुमार सिंह मून्ना, दिलीप कुमार सिंह, राजेश्वर विश्वास, पिंटू मंडल, शालिग्राम पांडेय, सुशील कर्ण, सुरज चंद्र प्रकाश, गौरीशंकर भगत, पवन कुमार हजारी, आशिष कुमार देव, पवन कुमार मेहता, अभय कुमार जैन, आशिषकांत झा, संजय माझी, पशुपति गुप्ता, गोपाल आचार्य, विशाल जायसवाल, रामटहल भगत, चंद्रदेव पासवान, ललन भगत, अशोक शर्मा, श्रवण भगत आदि मौजूद थे।