किशनगंज /सरफराज आलम
सदर प्रखंड किशनगंज के भेड़िया डांगी स्थित प्रखंड कार्यालय में गुरुवार की शाम विदाई समारोह का आयोजन किया गया।प्रखंड विकास पदाधिकारी परवेज आलम की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में प्रखंड कार्यालय परिवार की ओर से प्रखंड कार्यालय सहायक आरीफ आलम को सेवानिवृत्त पर उसे फूल माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी परवेज आलम ने कहा कि प्रखंड कार्यालय सहायक आरीफ आलम का आठ साल का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है।वह समय के काफी पाबंद रहे।उनके कार्यशैली को भुलाया नहीं जा सकता है।
इस मौके पर अंचल अधिकारी समीर कुमार प्रमुख प्रतिनिधि जुबेर आलम प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी चीरण देव शर्मा, कार्यालय प्रधान गोपाल पंडित आवास पर्यवेक्षक राम प्यारे पंचायत सचिव दुध मोहन सिंह,प्रेम कुमार सिन्हा , सुदामा प्रसाद सिंह, हमीदुर रहमान,मुसव्वीर आलम, प्रमोद कुमार, रुपचंद यादव, कोमल प्रसाद,सुरेश कुमार, ज्योति कुमारी,श्रृष्टि यादव,रवि कुमार, तिलोक नाथ,जन सेवक तैयब आलम,प्रखंड नाजीर अजय कुमार, साजिया तबस्सुम,आसीम हुसैन समेत जूबेर आलम, सुमित कुमार,शमीम अख्तर, शम्स तबरेज समेत कई प्रखंड कर्मी मौजूद थे।