किशनगंज :दो दिवसीय एक कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर तैयारी पूरी ,भक्तो में उत्साह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

राष्ट्र को समर्थ ओर शक्तिशाली बनाने के उद्देश्य व विश्व शांति के लिये शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में देश और विदेशों में शुक्रवार को 5 से 7 मई तक एक कुण्डीय गृहे गृहे गायत्री यज्ञ किया जाएगा ।जिसकी जानकारी ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा ने दी उन्होंने बताया कि जिले में सभी नगर ओर प्रखण्ड स्तर पर सैकड़ो घरों में यज्ञ सम्पन्न किया जाएगा । समाज के सभी वर्ग इस आयोजन में शामिल होंगे । जिसका उद्देश्य विश्व के कल्याण व सभी के स्वास्थ्य लाभ के लिये यज्ञ किया जाएगा ।

इस अभियान में समस्त गायत्री परिवार के सदस्य इसकी तैयारी में लगे हुए है । सभी घरों तक सूचनाएं दी जा रही है । प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक परिवार के सदस्यों के साथ अपने घरों में यज्ञ कर विश्व शांति के लिए जरूर प्रार्थना करे क्योकि सामूहिक रूप से किसी कार्य को सम्पन्न किया जाता है तो इसकी महत्ता ओर इसका विशेष लाभ मिलता है । उन्होंने बताया कि कम से कम पांच दीपक प्रज्वलित कर के गायत्री महामंत्र की 24 ओर महा महामृत्युंजय की 3 आहुति प्रदान कर श्रेष्ठ कार्य मे अपनी भागीदारी जरूर देने का आह्वन किया ।

इस अवसर पर ट्रस्टी सुदामा राय परमानंद यादव चेतनारायण सिंह जिला संयोजक सौरभ कुमार छवि प्रवीर प्रसुन्न ब्रजेश चन्द्र रोशन सोहन लाल मंडल गौरीशंकर त्रिमूर्ति पंचानंद सिंह मनोज कुमार सिन्हा पूरनलाल मांझी बलराम ठाकुर हर गोपाल सिंह गायत्री परिवार के परिजन मौजूद रहे ।

किशनगंज :दो दिवसीय एक कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर तैयारी पूरी ,भक्तो में उत्साह