दूसरे शिशु के रूप में कन्या होने पर एकमुश्त मिलेगी 6000 की सहायता राशि

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की सहायता राशि अब दो किस्तों में मिलेगी


इससे पहले यह राशि तीन किस्तों में दी जाती थी

किशनगंज /प्रतिनिधि

गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर गर्भवती महिलाओं को आर्थिक लाभ के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं के मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार के बेहद महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2.0 में बदलाव के साथ अन्य सुविधा प्रदान की जा रही है। इस योजना के तहत अब चयनित महिलाओं को 11. हजार रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। वर्ष 2017 से शुरू इस योजना के तहत गर्भावस्था से लेकर प्रसव तक महिलाओं को 5000 रुपए की राशि उपलब्ध कराई जाती थी। , जो तीन किस्तों में दी जाती थी । परंतु प्रधानमंत्री मातृत्त्व वंदना योजना 2.0 में बदलाव करते हुए मिशन शक्ति अंतर्गत पहली बार मां बनने वाली गर्भवती महिलाओं को सशर्त दो किस्तों में 5000 रुपये की राशि दी जानी है । प्रथम किस्त गर्भावस्था के पंजीकरण के बाद 3000 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी व अंतिम किस्त 2000 रुपये, बच्चे का जन्म पंजीकृत हो जाने और बच्चे को बीसीजी, ओपीवी, डीपीटी और हेपेटाइटिस बी सहित पहले टीके का चक्र शुरू होने पर 3000 मिलने का प्रावधान है।प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना 1.0 में इस योजना का लाभ लगभग सभी महिलाओं को प्रदान किया जाता था। परंतु 2.0 योजना के तहत इसमें भी थोड़ा परिवर्तन किया गया है।


इस योजना का लाभ उठाने के लिए निम्न पात्र लाभुक होंगे…
-जिनका वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख से कम हो।
-मनरेगा जॉब कार्डधारी लाभका किसान सम्मान निधि अन्तर्गत लाभका
-बीपीएल राशन कार्ड धारी लाभुक आंशिक या पूर्ण रूप से दिव्यांगजन लाभुक को प्रदान करने का निर्णय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति महिलाएं।


-दूसरे शिशु के रूप में कन्या होने पर 6000 रुपये मिलेंगे-


डीपीओ (आईसीडीएस) किशनगंज सुमन सिन्हा ने बताया कि अब दूसरे शिशु के रूप में कन्या होने पर महिला को 6000 रुपये की राशि एक मुश्त मिलेगी। इसके लिए लाभार्थी को गर्भावस्था के दौरान पंजीकरण करना आवश्यक होगा। ऐसी महिलाओं की जानकारी आंगनबाड़ी सेविका सूची तैयार करेगी। उसके बाद पर्यवेक्षिका उस सूची का सत्यापन करेंगी। उसके बाद बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा उसका अनुमोदन किया जाएगा।विदित हो कि किशनगंज जिले में आईसीडीएस के तहत 1890 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। इस योजना के तहत प्रत्येक सामान्य आंगनबाड़ी केंद्र पर 8 एवं मिनी आंगनबाड़ी केंद्र पर 5 लाभुकों को लाभ प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।

योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रक्रिया शुरू-


डीपीओ (आईसीडीएस) किशनगंज सुमन सिन्हा ने बताया कि आईसीडीएस निदेशालय के दिशा निर्देश पर मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2.0 का लाभ दिलाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को 5 से 11 हजार रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मिल रही इस आर्थिक सहायता का लाभ पाकर वो स्वास्थ्य संबंधी उचित सुविधाओं के साथ जन्म के समय बच्चे की अच्छे से देखभाल कर सकेंगी।

दूसरे शिशु के रूप में कन्या होने पर एकमुश्त मिलेगी 6000 की सहायता राशि