पोठिया /किशनगंज/राजकुमार
आदिवासी सेंगेल अभियान के प्रतिनिधियों ने जनगणना फॉर्म में अन्य धर्म कोड 07 के सामने फॉर्म भरवाने और सरना धर्म लिखवाने हेतु पोठिया प्रखंड कार्यालय में एक आवेदन सौंपा है।सेंगेल अभियान के जिला महासचिव सोम किस्कू ने कहा कि बिहार सरकार की तरफ से चल रही जाति आधारित जनगणना को आदिवासी समाज समर्थन और स्वागत करता हैं।
लेकिन संथाल आदिवासियों की मांग सरना धर्म कोड को लेकर आंदोलन और संघर्ष जारी है सेंगेल अभियान ने विभिन्न जिला और प्रमंडल की ओर से सरना धर्म कॉलम कोड की मान्यता को लेकर बिहार सरकार को चिट्ठी भेजी गई थी।वो चिट्ठी सामान्य प्रशासन राजस्व विभाग बिहार सरकार के उप सचिव मुकुल कुमार द्वारा 6 मार्च 2021 को बिहार सरकार निदेशक, जनगणना निदेशालय,बिहार,पटना को चिट्ठी भेजकर उचित कार्रवाई हेतु अवगत कराया है तथा इसकी प्रतिलिपि सेंगेल अभियान को 18 अगस्त 2021को प्राप्त हुआ।
उस चिट्ठी में सेंगेल अभियान के द्वारा संविधान के अनुच्छेद 25 के तहत संथाल आदिवासियों को सरना धर्म कोड को अविलंब मान्यता प्राप्त करते हुए 2021 की जनगणना फॉर्मेट में अलग कॉलम कोड प्रदान करने का अनुरोध किया है।अभी वर्तमान में चल रही जाति आधारित जनगणना में संथाल के लिए जाति कोड 199 दर्ज है। लेकिन संथाल आदिवासी,हिंदू , मुस्लिम,सिख,ईसाई ,बौद्ध,जैन आदि नहीं है।
क्योंकि आदिवासियों की प्रकृति पूजा,पद्धति,विचार,संस्कार, शादी विवाह पर्व त्यौहार भाषा संस्कृति बिल्कुल अलग और भिन्न है। वह अपना धर्म कॉलम कोड में अन्य धर्म के सामने जो धर्म कोड 07 है, उसी जनगणना फॉर्मेट में अपना धर्मकोड 07 दर्ज करवाने के लिए गणनाकर्मी पदाधिकारियों से अपील करते हैं,सेंगल अभियान का कहना है कि जाति आधारित जनगणना फॉर्मेट में संथाल आदिवासियों को अन्य धर्म कोड 07 में ही भरें और ऑब्लिक में सरना धर्म कोड लिखा जाए।ताकि पता चल सके कि अन्य धर्म लिखाने वाले संथाल सरना धर्म मानने वाले लोग हैं।
जो प्रकृति पूजक सरना धर्म कोड की मान्यता की मांग पूरे भारतवर्ष में हो रही है। 2011 की जनगणना में अन्य कॉलम कोड में लगभग 50 लाख आदिवासियों ने सरना धर्म लिखवाया।जब 2011 की जनगणना में अलग कॉलम कोड के सामने सरना धर्म लिखवाया और लिखा गया।तो फिर अभी बिहार जाति आधारित जनगणना में आदिवासियों को अन्य धर्म के सामने ओब्लिक में सरना धर्म क्यों नहीं लिखा जाएगा,या जा रहा है।कहीं ना कहीं आदिवासियों के साथ पक्षपात रवैया और आदिवासी विरोधी कार्य जबरन हिंदू धर्म कोड 1 में गणनाकर्मि लिख रहे हैं।
संथाल आदिवासियों के गांव में हिंदू धर्म कोड 01 फोरम भराया जा रहा है।जो संथाल आदिवासियों के साथ बिल्कुल अन्याय हो रहा है।इसे सुधारने की जरूरत है।इसी के तहत सेंगल अभियान के लोगों ने प्रखण्ड कार्यलय में आवेदन देकर बीडीओ से अपील की है कि जाति आधारित जनगणना कर्मियों को सूचित किया जाए।ताकि संथाल आदिवासियों के लिए संथाल जाति कोड में 199 अन्य धर्म कोड 07 के साथ ऑब्लिक में सरना धर्म भरा जाय।इस मौके पर सेंगेल अभियान के प्रखंड परगाना बाबा-बुधू किस्कू,कोल्था पंचायत परगाना बाबा -ठाकुर सोरेन,बुधरा पंचायत परगाना बाबा-सावना मुर्मू आदि मौजूद रहें।
