किशनगंज में भारतीय और विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार लोगो के पास से गोल्ड बरामद होने की खबर भ्रामक

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि 

भारतीय और विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार जियाजुर रहमान सहित अन्य लोगो को लेकर कतिपय मीडिया चैनलो के द्वारा जब्त वाहन में गोल्ड /आभूषण को लेकर चलाई गई खबर के बाद पुलिस द्वारा किए गए जांच में गोल्ड बरामद होने की खबर भ्रामक निकली है ।एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु द्वारा प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया गया की किशनगंज थाना कांड सं0-162 / 23 दि०-21.04.2023 में 1350 एम0एल0 विदेशी शराब 36 लाख 50000 हजार भारतीय मुद्रा विदेशी मुद्रा भूटानी (न्यूग्लट्रम) 16.300 BTN तथा UAE( दिरहम) 16,800 AED, वाहन सहित बरामद किया गया तथा 06 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था, जप्त वाहन में गोल्ड / आभुषण होने की गलत अफवाह बंगाल और बिहार के विभिन्न मीडिया में चलाई गई थी ।

जिसके बाद एसआईटी का गठन किया गया जिसमे यह बात पूरी तरह असत्य पाया गया है। जारी प्रेस विज्ञाप्ति में कहा गया है कि जांच हेतु श्री राजन कुमार, परिवीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक सह अंचल पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल, किशनगंज के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया। इनके सहयोग हेतु 1. पु०नि० अरुण कुमार सिंह, अंचल पुलिस निरीक्षक, ठाकुरगंज, 2 पु०अ०नि० आरिज एहकाम, थानाध्यक्ष, कोचाधामन थाना 3. पु०310नि0 राहुल कुमार, प्रभारी, अरांबाड़ी ओपी० एवं 4. सिo / मनीष कुमार, तकनीकी शाखा पु०कार्यालय, किशनगंज को टीम में शामिल किया गया।

एस०आई०टी० की जाँच में आया है कि सिल्लीगुड़ी के कुछ व्यक्तियों द्वारा पकड़े गये व्यक्ति जियाजुर रहमान के साथ Business Rivalry के वजह से उक्त गाड़ी में गोल्ड / आभुषण होने की गलत सूचना दिया गया था उन सभी व्यक्तियों जिन्होंने गलत सूचना फैलाई है।

उनके विरूद्ध कानुनी कार्रवाई की जाएगी ।एसपी द्वारा बताया गया की  मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर फोर्ड इंडिएवर रजि० नं0-WB 20BD/0333 पकड़ी गयी पकड़ी गयी वाहन से 02 (दो) बोवल 100 Piperes Deluxe Blended Scotch Whisky कुल मात्रा 1 ली0 350 एम0एल0 36 लाख 50 हजार भारतीय मुद्रा, विदेशी मुद्रा में भूटानी (न्यूग्लट्रम) 16,300 BTN तथा UAE ( दिरहम ) 16, 800AED, 02 पासपोर्ट, 09 मोबाईल फोन, 24 A.T.M Card और आधार कार्ड वोटर कार्ड, पैन कार्ड एवं ड्राईवरी लाईसेंस बरामद किया गया।

इस संबंध में किशनगंज थाना कांड सं0-162 / 23 दि0-21.04.2023 धारा-419/420 मा०द०वि० एवं 30 (ए) / 32/41/47 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 ( 18 ) के अन्तर्गत पकड़ाये 05 अभियुक्त के विरुद्ध कांड अंकित किया गया है।एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने गलत खबर नही चलाने की अपील की है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई