सुपौल:लालगंज में हुआ कचरा प्रबंधन इकाई भवन निर्माण का विधिवत शिलान्यास, रखी गई नारियल फोड़ भवन निर्माण की आधारशिला

SHARE:


छातापुर।सुपौल।ब्यूरो।सोनू कुमार भगत


छातापुर प्रखंड अंतर्गत लालगंज पंचायत स्थित लालगंज के चौहान टोला वार्ड 12 में अवस्थित पैक्स गोदाम तथा बाढ़ आश्रय स्थल के समीप बुधवार को कचरा प्रबंधन इकाई भवन निर्माण का विधिवत शिलान्यास किया गया। छातापुर बीडीओ रीतेश कुमार सिंह तथा पंचायत की मुखिया प्रमिला देवी, मुखिया पति अशोक सरदार, समाजसेवी बिनोद कुमार सरदार ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर एवं निर्माण सामग्री रखकर विधिवत रूप से कचरा प्रबंधन इकाई भवन निर्माण का शिलान्यास किया।

छातापुर बीडीओ ने श्री सिंह ने बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू के तहत कचरा प्रबंधन इकाई भवन कार्य का शुभारंभ लालगंज पचायत में किया गया है।बताया की पंचायत मद से बनने वाली इस कचरा प्रबंधन इकाई भवन स्थल पर प्रत्येक वार्डो से कचरा का उठाव कर यहां लाया जाएगा। इतना ही नही विभिन्न वार्डों से अलग अलग लाए गए सुखा एवं तरल कचरा को अलग अलग रखा जाएगा। इसके साथ ही जमा हुए गीले कचड़ो से जैविक खाद तथा ठोस कचरा को बाजार में बेचकर ग्राम पंचायत धन अर्जित करेगी।


वहीं मुखिया प्रमिला देवी ने बताया की इस प्रक्रिया से पंचायत साफ स्वच्छ तथा सुंदर तो होगा ही इसके साथ ही पंचायत वासी गंदगी से होने वाली बीमारियों से भी सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा की शहरी क्षेत्रों के तर्ज पर अब गांव के लोग भी स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर विभिन्न प्रकार के कचड़ों को जत्र तत्र नही फेंक एक जगह इकटा कर स्वच्छता विभाग द्वारा मिले डब्बे में डालकर रखेंगे। जिन्हे नित्य कचरा को कलेक्ट करने वालें भेंडर डोर टू डोर जाकर कलेक्ट करने का कार्य करेंगे। इससे हमारा पंचायत स्वच्छ और सुंदर दोनो बनेगा। उन्होंने पंचायत वासियों से स्वच्छता को लेकर हर तरह से मदद करने की अपील की। ताकि लालगंज पंचायत पूर्ण रूपेण स्वच्छ और सुंदर बन सके।


मौके पर स्वच्छता समन्वयक संजय कुमार, मुखिया पति अशोक सरदार, बिनोद सरदार, प्रमोद मंडल , उप मुखिया चंद्र शेखर आजाद, पंचायत समिति सदस्य राज कुमार सिंह, पंचायत रोजगार सेवक ओम प्रकाश पासवान, स्वच्छता पर्यवेक्षक दिलीप कुमार, वार्ड सदस्य अन्नू कुमारी, सुलेखा देवी, सुंदर सरदार, जय प्रकाश मंडल, प्रशांत कुमार झा , राम किशोर मंडल, ग्रामीण आवास सहायक शशि भूषण मनी, अशोक कुमार कुसियेत, काली झा आदि थे।


क्या है इस भवन का उद्देश्य:


डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के बाद, केंद्रों में गीला व सूखा कचरे की छंटनी होगी। सूखे कचरे को कबाड़ के रूप में बिक्री की जाएगी। वहीं गीले कचरे से कम्पोस्ट खाद बनाने की दिशा में काम किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए स्वच्छता समन्वयक संजय कुमार ने कहा की छातापुर को क्लिन सिटी बनाने की दिशा में काम शुरू हो गया है। जिसके तहत लालगंज में भवन निर्माण की आधारशिला रखी गई है।

सबसे ज्यादा पड़ गई