किशनगंज:बियर के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार,भेजा गया जेल

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग ने बीयर के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। दोनों तस्कर मुख्य मार्ग से तस्करी ना कर ग्रामीण रास्ते से तस्करी कर रहे थे।

लेकिन एएसआई नीरज कुमार के नेतृत्व में गस्त कर रही टीम ने लंबाबस्ती के समीप संदेह के आधार पर बिना नंबर की टीवीएस राइडर बाइक को रोका।

तलाशी के दौरान बाइक सवार जौकी अररिया निवासी देवानंद प्रसाद यादव और प्रेम कुमार रजक के पिट्ठू बैग से 500 एम एल का पांच केन बीयर बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

manish123
Author: manish123

सबसे ज्यादा पड़ गई