कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
कोचाधामन थाना क्षेत्र के शीतल नगर के समीप एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर बिशनपुर के एक व्यापारी के स्टाफ से छिनताई की घटना को अंजाम देकर भाग निकला।घटना रविवार की शाम करीब पांच बजे घटित हुई है।
जानकारी के अनुसार कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर बाजार के किराना व्यापारी पवन सिंघानियां के स्टाफ मीठू और अलाउद्दीन से बदमाशों ने शीतल नगर के समीप हथियार के बल पर एक लाख से अधिक की छिनतई कर रफूचक्कर हो गए।
पवन सिंघानियां के स्टाफ मीटू और अलाउद्दीन बाइक से अंधासूर व अन्य जगहों से रुपये वसूली कर बिशनपुर लौट रहे थे कि तभी शीतल नगर के समीप बाइक सवार बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में घटना को अंजाम देकर रुपये से भरा थैला लेकर भाग निकला।
घटना को लेकर पीड़ित की ओर से कोचाधामन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है । वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष आरीज एहकाम ने कहा कि मामले की तहकीकात की जा रही है।
फोटो साभार:इंटरनेट