बिहार :विधान सभा में गरजे तेजस्वी यादव ,कहा हम टिकाऊ और लड़ाकू दोनों है

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना /डेस्क

बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र में नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर जोर दार तरीके से हमला बोलते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को बेहतर वित्तीय स्थिति में बिहार सौंपा थालेकिन आज सुशील मोदी कर्ज ले रहे है ।उन्होंने कहा कि आरजेडी ने करीब डेढ़ लाख फंसे लोगों को बचाया दूसरे राज्य के सीएम बाहर निकलते है लेकिन हमारे सीएम नहीं निकलते ।

श्री यादव ने कहा कि बिहार सरकार कंफ्यूज सरकार है ।हमलोगों ने कई सुझाव दिये है ।इस सरकार में कोई दूरदर्शिता नहीं हैसरकार ने बिहार के बाहर रह रहे लोगों को बिहार आने से रोका साथ ही उन्होंने कहा कि 15 साल में सरकार ने क्या किया है आंकड़ा जारी करें । श्री यादव ने कहा कि नीति आयोग के अनुसार बिहार में स्वास्थ्य सेवा आखरी पायदान परखराब प्रदर्शन के लिए केंद्र सरकार ने इस साल एक भी पैसा नहीं दिया ।

वहीं नेता प्रतिपक्ष और स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे  विधानसभा में कोरोना टेस्ट को लेकर  आमने सामने हुए तेजस्वी ने  आरोप लगाया कि  सरकार जांच के आंकडों में  हेराफेरी कर रही है । श्री यादव ने कहा कि मंगल पांडे  टेस्ट नहीं करवाया  लेकिन इनका रिपोर्ट  पॉजिटिव आया है जिसपर मंगल पांडे ने बयान पर  आपत्ति जताई और कहा कि नेता प्रतिपक्ष झूठ बोल रहे है ।

श्री यादव यही नहीं रुके और उन्होंने कहा कि मंगल पांडे चार महीने में 5 बार PPE किट पहनकर तैयार हुए लेकिन चार महीने में पहली बार NMCH गए स्वास्थ्यमंत्री जिसपर स्वास्थ मंत्री ने भी पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी एक बार भी नही गए ।तेजस्वी यादव ने कहा कि हम टिकाउ और लड़ाकू है ,हमने 5 साल में ईडी और सीबीआई सबकुछ देख लिया ।नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में बाढ़ की स्थिति बहुत भयावह है ।सभी पीड़ितों के खाते में 20-20 हजार भेजा जाए ।बिहार में आपदा प्रबंधन मंत्री कौन है कोई नहीं जानता ।

बिहार :विधान सभा में गरजे तेजस्वी यादव ,कहा हम टिकाऊ और लड़ाकू दोनों है