कटिहार /रितेश रंजन
नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने फलका प्रखंण्ड व अंचल कार्यालय सहित आरटीपीएस, बाल विकास परियोजना, जीविका पुस्तकालय, मनरेगा कार्यालय तथा जल जीवन हरियाली के तहत तालाब सहित सीएचसी(अस्पताल) का घंटो तक निरीक्षण किये तथा संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के उपरांत अंचल कार्यलय में सभी पदाधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा भी किये। जिला पदाधिकारी श्रो प्रकाश ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकारी तमाम योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने अंचल डाटा सेंटर और आरटीपीएस कार्यलय पहुँच कर जमीन नामान्तरण,एलपीसी सहित आय आवास और जाति का भी कंप्यूटर खुलवाकर अपडेट लिए। डीएम ने कहा कि ससमय लोगों को संबंधित प्रमाणपत्र मिल जाये, इसमें कोताही बरतने वाले को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
जिला पदाधिकारी श्री प्रकाश ने बीडीओ व सीओ को प्रखंण्ड सह अंचल कार्यालय हेतु मोडल भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजने कहा तथा प्रखंड मुख्यालय के तालाब का सोन्द्रीयकर्ण एवं सालों भर पानी कैसे रहे कनीय अभियंता से प्राकलन तैयार कर भेजने का निर्देश दिए। इसके अलावा डीएम ने प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में लगने वाले जनता दरबार की भी समीक्षा किये। उन्होंने सीओ व थानाध्यक्ष को स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनता दरबार लगाने का जो उद्देश्य सफलीभूत होनी चाहिए,लोगों को इसका लाभ मिलनी चाहिए।
जमीन सबंधी जो मामला अति सवेंदनशील हो उसे अनुमंडल व जिला स्तर आवश्यक रूप से रिपोर्ट करने का निर्देश दिए। ताकि उसे ससमय उच्चस्तरी पदाधिकारी के माध्यम से निपटाया जा सके। इसके अलावा जाती आय और आवास अपटेड रखने का निर्देश दिए। साथ ही परिमार्जन एलपीसी का जो आवेदन आता है उसे ससमय निष्पादन हो ताकि पब्लिक को कठिनाई न हो।