पूर्णियाँ :जीविका समूह की महिलाओं से दिनदहाड़े 5 लाख की लूट,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पूर्णियाँ /प्रतिनिधि

पूर्णियाजिले के बायसी थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े जीविका समूह की महिलाओं से बाइक सवार अपराधियों ने 5 लाख रुपये लूट लिए । सभी महिलाएँ बेरिया गाँव के फातमा ग्रुप जुड़ी हुई है।ग्रुप की महिला समुला खातून ने बताया कि समूह की महिलाओं के बीच पैसे बांटने थे। जिसको लेकर वे 3 जीविका दीदी के साथ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से पैसे की निकासी करने गए थे।

जहाँ 5 लाख 15 हजार की निकासी करने के बाद सभी महिलाएं ऑटो में बैठ अपने गाँव बेरिया जा रहे थे। इसी बीच एनएच 31 फटकी चौक के समीप बाइक सवार अपराधियो ने ऑटो में बैठी जीविका दीदी से झोले में रखे 5 लाख छीन लिया।


महिलाओं ने बताया कि बैंक में जब वे सभी पैसे की गिनती कर रहे थे तभी बाइक सवार पैसे छीनने वाले बैंक में ही मौजूद थे।वहीं घटना की सूचना पर बायसी पुलिस मौके पर जाँच कर रही है। पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी से अपराधियों की पहचान कर रही है। साथ ही ऑटो चालक की भूमिका की भी जाँच की जा रही है।इस छिनतई की घटना के बाद महिलाएं काफी परेशान हैं।

पूर्णियाँ :जीविका समूह की महिलाओं से दिनदहाड़े 5 लाख की लूट,जांच में जुटी पुलिस