Search
Close this search box.

विराट गोल्ड कप जारी, भारत के केरला और भूटान की टीम भी प्रतियोगिता में शामिल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

माला मिश्रा /बिराटनगर /नेपाल

विराटनगर में जारी सातवें संस्करण का विराट गोल्ड कप प्रतियोगिता शनिवार को भूटान बनाम एपीएफ नेपाल के बीच खेला गया । विराटनगर के शहीद मैदान में खेले गए तीसरे क्वाटर फाइनल मैच में भूटान के डुक लयूल फुटबाल क्लब को एपीएफ नेपाल ने 2 – 1 से हराकर एपीएफ ने अंतिम चार में स्थान सुरक्षित कर लिया ।


पहला हाफ बराबरी पर रहने के बाद नेपाल आर्म्स फोर्स एपीएफ ने आक्रामक रूप से खेलना शुरू किया था । बता दे कि भूटान के टीम को भी इस दौरान गोल के कई अवसर मिले लेकिन सफलता नही मिली । इस फुटबाल टूर्नामेंट में भारत केरला के लुका सकर क्लब सहित भूटान का डूक लयूल क्लब और नेपाल का एपीएफ , त्रिभुवन आर्मी , नेपाल प्रहरी ,संकटा , जावलाखेल और विराटनगर सिटी क्लब खेल रही है ।

बताते चले कि 1961 में तत्कालीन राजा महेंद्र के नाम से महेन्द गोल्ड कप स्थापित किया गया था जो बाद में नेपाल में प्रजातंत्र बहाली 2012 के बाद नाम बदलकर विराट गोल्ड कप किया गया । कोरोना काल को छोड़ यह प्रतियोगिता निरंतर जारी है । प्रतियोगिता देखने बिराटनगर सहित जोगबनी व आसपास के खेल प्रेमी पहुच रात्रि कालीन मैच का आनंद उठा रहे है ।मैच में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।

विराट गोल्ड कप जारी, भारत के केरला और भूटान की टीम भी प्रतियोगिता में शामिल

× How can I help you?