Search
Close this search box.

छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

चैती छठ के तीसरे दिन आज छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया ।इस मौके पर छठ घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। शहर के देवघाट खगड़ा , डे मार्केट ,गांधी घाट सहित अन्य नदी घाटों पर बड़ी संख्या में पहुंची व्रतियों ने आस्था की डुबकी लगाई तत्पश्चात भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया और सूर्य देव एवं छठी मैया से सुख शांति और समृद्धि की कामना व्रतियों के द्वारा की गई।


हालाकि नदी का पानी काफी गंदा रहने की वजह से व्रतियों को काफी परेशानी हुई है। रमजान नदी से दल कच्चू को हटाया गया था लेजिन नदी का पानी गंदा रहने से कई श्रद्धालु आक्रोशित दिखे।

मालूम हो की पहले चैती छठ करने वालो की संख्या कम थी लेकिन दिन प्रति दिन चैती छठ करने वालो की संख्या बढ़ती जा रही है । मंगलवार को उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही चैती छठ संपन्न होगा ।

फोटो :करण साहा

छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य

× How can I help you?