सामाजिक कार्यकर्ता तथा जिला शतरंज संघ के कार्यकारी अध्यक्ष धनंजय जायसवाल के सौजन्य से स्थानीय इंडोर स्टेडियम में रविवार से प्रारंभ की गई नि:शुल्क क्लासिकल शतरंज प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हो गया। इस प्रतियोगिता में मुकेश कुमार विजेता घोषित हुए।
संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने सूचित किया कि मुकेश के बाद अगले स्थानों पर क्रमशः रोहन कुमार, अमन कुमार, ऋत्विक मजूमदार, माहीता अग्रवाल, धान्वी कर्मकार, अनुज कुमार ,आयुष कुमार, मोहम्मद अमानुल्लाह ,अथर्व राज, सूरज कुमार, मानव तामांग, जयब्रतो दत्ता, शौर्य आनंद, हार्दिक प्रकाश, विशाल कुमार, आयुष आनंद, युवराज साह,श्री जॉय पाल, सार्थक आनंद, आरव कुमार, प्रत्युषी जैन, रूपिका जैन, सुरोनोय दास, किशलयन कृष्ण एवं अन्य ने जगह बनाई।
इस प्रतियोगिता के शीर्ष तीन विजेताओं को नकद पुरस्कारों से नवाजा गया। इसके अलावे अन्य 10 प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता को प्रायोजित करने हेतु महासचिव श्री दत्ता ने श्री जायसवाल का आभार प्रकट किया एवं उम्मीद जताई कि आगे भी वे इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन हेतु अपना सहयोग बनाए रखेंगे।