Search
Close this search box.

किशनगंज:जिला पदाधिकारी ने सुरक्षित स्थान का लिया जायजा, दिए कई निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि


जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला निरीक्षण समिति द्वारा सुरक्षित स्थान, किशनगंज का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण में जिला पदाधिकारी द्वारा संस्थान के कार्यालय, रसोई, वर्ग कक्ष एवम किशोरों के वार्ड का निरीक्षण किया, जिसे संतोषजनक पाया। संस्थान के साफ- सफाई पर भी संतोष व्यक्त किया गया।


जिला पदाधिकारी द्वारा किशोरों के भोजन में मौसमी शाक सब्जी शामिल किए जाने, वर्ग कक्षा का नियमित संचालन, किशोरों के खेलकूद विशेष कर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद आदि नियमित रूप से कराने संबंधी निदेश दिए गए। साथ ही, आवासित किशोरों से बिहार गीत को प्रार्थना के रूप प्रयोग करने तथा महापुरुषों विशेषकर बिहार के महान विभूतियों की जीवन गाथा की चर्चा करने तथा उनके विचारों को अपनाने का निर्देश दिया गया।

उनके द्वारा बिहार के इतिहास, अर्थव्यवस्था, सामान्य ज्ञान से किशोरों को अवगत कराते हुए नियमित परिचर्चा आयोजित करने का निर्देश दिया गया। किशोरों के कौशल विकास हेतु सरकारी, गैर सरकारी विभागों, संस्थानों से सहयोग लेते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन का निर्देश भी दिया गया।
किशोरों के नियमित देखभाल एवम पारिवारिक पुनर्वासन आवश्यक रूप से कराने हेतु संबंधित किशोर न्याय परिषद एवम संबंधित न्यायालय से लगातार संपर्क आवश्यक रूप से किए जाने का निदेश दिया गया।

निरीक्षण समिति में सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, रविशंकर तिवारी सहित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी,सर्व शिक्षा अभियान ,सूरज कुमार झा, सदस्य, किशोर न्याय परिषद, दीपक कुमार एवम पुलिस उपक्षीक्षक(परी०) राजन कुमार उपस्थित थे।
जिले में संचालित सुरक्षित स्थान का निरीक्षण त्रैमासिक(तीन माह में एक बार) रूप से जिला निरीक्षण समिति द्वारा नियमित रूप से किया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष की तिमाही का ये निरीक्षण किया गया।

किशनगंज:जिला पदाधिकारी ने सुरक्षित स्थान का लिया जायजा, दिए कई निर्देश

× How can I help you?