किशनगंज /रणविजय
किशनगंज जिले के पौआखाली थानाक्षेत्र में आज एक विवाहिता महिला की लाश संदिग्ध परिस्थिति में घर से बरामद होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल पूरा मामला पौआखाली थानाक्षेत्र के दगदुभिट्ठा गांव का है जहाँ एक वर्ष पूर्व ही नजीर नामक शख्स के साथ ब्याही गई महिला की लाश उसके ससुराल में ही घर के अंदर से बरामद की गई है। मृतका के पति समेत ससुराल वालों ने इसे आत्महत्या करार दिया है तो वहीं मृतका के पिता जमाल ने ससुराल वालों पर बेटी की हत्या कर शव को फंदे से लटका देने का गंभीर आरोप लगाया है।
पिता की सूचना पर पहुंची पौआखाली और जियापोखर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लाश का पंचनामा रिपोर्ट बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पौआखाली एसएचओ रंजन यादव जियापोखर एसएचओ संजना प्रसाद स्वयं जाँच में जुट गए हैं। मृतका के गले में निशान पाया गया है। इस सम्बन्ध में मृतका के पिता जमाल साकिन आमबाड़ी मालिनगांव थाना पौआखाली ने बताया है कि एक वर्ष पूर्व ही दान दहेज के साथ बेटी की शादी मुस्लिम रीति रिवाज के साथ दगदुभिट्ठा गांव के नज़ीर पिता कचालू से कराया था।
जो अक्सर मेरी बेटी को प्रताड़ित कर जान से मारने की धमकी देता था। एक दिन पूर्व मेरी बेटी जब मायके आना चाह रही थी तो उन्हें उनके पति ने मायके तक आने नही दिया। वहीं मृतका का शव को देखने काफी संख्या में भीड़ जुट गई थी। लोग घटना को लेकर दबे जुबान तरह तरह की चर्चा कर रहे थे। वही मृतिका का पति समेत घर वाले घर छोड़कर फरार हो चुके हैं।