Search
Close this search box.

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने से नाराज कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया गया पुतला दहन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने से देश की राजनीति गर्म हो चुकी है ।बता दे की कांग्रेस कार्यकर्ताओ में मामले को लेकर जबरदस्त उबाल है उसी क्रम में रविवार को किशनगंज शहर के पश्चिम पल्ली चौक में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।वही कांग्रेस नेताओ ने शहर के रमजान पुल के निकट स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना भी दिया और राहुल गांधी के समर्थन में अपनी आवाज को बुलंद किया है ।

इस दौरान कांग्रेस सांसद डॉ जावेद आजाद सहित दर्जनों नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।सांसद डॉ जावेद आजाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा की राहुल गांधी की सदस्यता को गैर संवैधानिक तरीके से रद्द कर दिया गया । श्री आजाद ने कहा की हमारी मांग है की अदानी के मामले पर जेपीसी गठित की जानी चाहिए। वही उन्होंने कहा की केंद्र सरकार के चार चार मंत्रियों ने राहुल गांधी के ऊपर गंभीर आरोप लगाया लेकिन राहुल गांधी को बोलने का मौका नहीं दिया गया। श्री आजाद ने कहा की वर्तमान केंद्र सरकार में किसी मंत्री की नही चलती जो पीएम मोदी कहते है वही होता है ।


श्री आजाद ने आगे कहा की किसी भी देश के लिए यह अच्छी स्थिति नहीं है। वही उन्होंने कहा की सरकार के इस रवैए से पूरे देश में आक्रोश का माहोल है और कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाकर सरकार की पोल खोल का काम करेगी।कांग्रेस जिला अध्यक्ष पिंटू चौधरी ने इस मौके पर कहा की केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है ।जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

वही युवा कांग्रेस नेता ने कहा की केंद्र सरकार राहुल गांधी से डर गई है इसी लिए उनकी सदस्यता को साजिश के तहत रद्द करवाया गया है । इस मौके पर सरफराज आलम,शमशेर अली उर्फ दारा,नसीम अख्तर,आजाद साहिल सहित अन्य दर्जनों नेता मौजूद रहे।

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने से नाराज कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया गया पुतला दहन

× How can I help you?