विवादित जमीन पर घर बनाने के दौरान दो पक्ष के बीच मारपीट ,पिता-पुत्र घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

बहादुरगंज थाना क्षेत्र के तुलसिया गोंगा मोहल्ला में विवादित जमीन पर घर बनाने को लेकर दो पक्ष के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान एक पक्ष के लोगों के द्वारा लाठी डंडे से वार कर दिये जाने से दूसरे पक्ष के पिता और पुत्र घायल हो गए।

शोर शराबे को सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल बसीरूद्दीन और उसके बेटे रूबाब को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया। जहां घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रैफर कर दिया गया। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत दोनों घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

विवादित जमीन पर घर बनाने के दौरान दो पक्ष के बीच मारपीट ,पिता-पुत्र घायल