दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, 2 लोग घायल ,अस्पताल में भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

पोठिया थाना क्षेत्र के कोल्था पंचायत स्थित सीमलबाड़ी गांव में पंचायती के दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया। इस दौरान रड से वार कर दिये जाने से बृद्ध आलमगीर अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि भाई को बचाने के क्रम में अनवर अंसारी भी घायल हो गया। पंचायती में मौजूद लोगों ने किसी तरह बीचबचाव कर मामले को शांत कराया और दोनों घायलों को पोठिया पीएचसी में भर्ती कराया।

जहां से उन्हें सदर अस्पताल रैफर कर दिया गया। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दोनों घायलों का इलाज जारी है। वहीं घायल के परिजनों ने बताया कि ई रिक्शा चलाने को लेकर गांव के ही इमामुद्दीन, सिद्दिकी आदि से उनका विवाद हो गया था। विवाद के निपटारे के लिए गांव में पंचायती की जा रही थी। लेकिन इसी बीच आरोपियों ने उनपर हमला बोल दिया।

दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, 2 लोग घायल ,अस्पताल में भर्ती