किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद अधीक्षक आदित्य कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 11 पियक्कड़ों के साथ शराब के साथ तीन लोगो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। इनमें गलगलिया से चार, रामपुर से तीन, धुलाबाड़ी से दो और देवीचौक से दो पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान ठाकुरगंज वार्ड नंबर नौ निवासी गुड्डू कुमार पिता राजेन्द्र ठाकुर के दोबारा शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार होने की पुष्टि होते ही उसे जेल भेज दिया गया।
जबकि शेष आरोपियों को अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।वही एक अन्य कारवाई में टीम ने कृषि केंद्र के निकट स्कूटी सवार 2 लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया। बीआर 37 एस 8573 नंबर की स्कूटी की तलाशी लेने पर सीट के नीचे छिपा कर रखे 350 एम एल विदेशी शराब बरामद होते ही चुड़ीपट्टी निवासी रूपक कुमार गुप्ता और चाकुलिया निवासी तापस कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।
जबकि तीसरी कारवाई में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक लीटर चुलाई शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गलगलिया वार्ड नंबर दो में की गई कार्रवाई में कुसिया तोरी पिता बेचन तोरी के घर से शराब बरामद होते ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।शराब के साथ गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर रविवार को जेल भेज दिया गया जबकि पियक्कड़ों को कोर्ट में पेश किया गया ।