Search
Close this search box.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ,क्षेत्र की समस्याओं से करवाया अवगत 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

 जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने आज मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार  से उनके सरकारी आवास 1- अन्ने मार्ग में भेंटकर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराकर उचित पहल करने हेतु आग्रह किया। जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय डेरामारी मोजाबारी जिनका 04 फ़रवरी 2023 को आपके कर कमलों से लोकार्पण हुआ है के लिए 52 सृजित पदों पर बहाली प्रक्रिया प्रारंभ कर शैक्षणिक सत्र 2023-24 से पढ़ाई प्रारंभ करने की मांग की है।

साथ ही उक्त विद्यालय के एकेडमिक कैम्पस से आवासीय कैम्पस तक आवागमन हेतु फुट ओवरब्रिज निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ करने की मांग की है। पिछले दिनों पूर्णियां जिला अन्तर्गत रौटा थाना क्षेत्र के शीशाबारी कर्बला में अखाड़ा एवं प्रशासन के बीच झड़प के उपरांत रौटा थाना कांड संख्या 111/22 में लगभग 5000 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया था जिसमें अधिकांश लोग बेकसूर हैं।इस संबंध में पूर्व में एक डेलिगेशन के साथ  मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से मिलकर उचित पहल करने की मांग की थी। 

मुख्यमंत्री ने तत्कालीन डीजीपी को मामले की जांच कर निर्दोष लोगों को बड़ी करने का निर्देश दिया था। परंतु अभी तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। 

 मुख्यमंत्री से उक्त घटना की उच्च स्तरीय जांच कर निर्दोष लोगों को बड़ी करने की मांग की गई है। किशनगंज जिले में बीएड एवं ला की पढ़ाई नहीं होने से जिले के स्टूडेंट्स को बीएड एवं ला की पढ़ाई के लिए बाहर जाना पड़ता है।बीएड कालेज के लिए अगर आवश्यकता पड़ी तो वक्फ की जमीन उपलब्ध कराया जाएगा। इसलिए किशनगंज जिले में बीएड कालेज खोलने एवं मारवाड़ी कालेज किशनगंज में ला की पढ़ाई शुरू करने हेतु उचित पहल करने की मांग की गई है। इसके साथ ही पूर्णियां जिला अन्तर्गत अमौर प्रखंड के खाड़ी घाट एवं रसैली घाट पुल के बचे हुए कार्य को जल्द पूरा कर आवागमन चालू कराने की मांग की गई है। 

किशनगंज जिला अन्तर्गत दिघलबैंक, ठाकुरगंज एवं टेढ़ागाछ प्रखंडों में नेपाल से सटे क्षेत्रों में आए दिन नेपाल के जंगलों से प्रवेश कर हाथियों के झुंड द्वारा जान माल की भारी तबाही मचाई जा रही है।इस साल अब तक दो लोगों की जान हाथियों के झुंड के हमले में चली गई है। साथ ही कई दर्जन घरों और सैकड़ों एकड़ फसलों को तबाह किया जा चुका है।इस संबंध में उचित पहल कर हाथियों के झुंड के भारतीय सीमा में प्रवेश पर रोक लगाए जाने के साथ साथ पीड़ित परिवारों को उचित सरकारी मुआवजा दिया जाए। महानंदा नदी पर अभेयपुर घाट,खरखरी-भेरभेरीघाट, निश्चितपुर घाट, तैय्यबपुर घाट एवं कनकई नदी में असुरा निशन्दरा घाट एवं मटियारी घाट पर पुल निर्माण पर चर्चा किए। इनके साथ ही अन्य समस्याओं पर भी चर्चा किए। मुख्यमंत्री ने उक्त समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभागों से उचित पहल करने को कहा है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ,क्षेत्र की समस्याओं से करवाया अवगत 

× How can I help you?