किशनगंज /सागर चन्द्रा
दिघलबैंक थाना क्षेत्र के इकरा कुम्हिया गांव में पंचायती के दौरान दो पक्ष आपस में ही भीड़ गए। रुपयों के लेन देन को लेकर उपजे विवाद के समाधान के लिए गांव में पंचायती की जा रही थी। लेकिन इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे से वार कर दिया। घटना में सब्बीर आलम गंभीर रूप से घायल हो गये। पंचायत में शामिल लोगों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां उनकी स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है। वहीं घायल के परिजनों ने बताया कि सब्बीर आलम ने गांव के ही रफीक आलम को इलाज के लिए 35 हजार रुपये उधार दिये थे। रुपये वापस मांगने पर दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया था।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 186