यात्री का मोबाइल छीन कर युवक हुआ फरार,चलती ट्रेन से कूदने की वजह से यात्री हुआ घायल,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

बदमाशों ने ट्रेन में सफर कर रहे यात्री का मोबाइल छीन लिया। रूईधासा मैदान के समीप अपने मोबाइल को बचाने के क्रम में चलती ट्रेन से गिरकर यात्री घायल हो गया। घायल यात्री की पहचान बंगाल के इस्लामपुर निवासी महबूब पिता रहमुद्दीन के रूप में की गई है। किशनगंज रेलवे स्टेशन पर उतरने के लिए वह ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा था और मोबाइल से बात कर रहा था। इसी दौरान रूईधासा मैदान के निकट ओवर ब्रिज के नीचे घात लगाकर बैठे बदमाश ने झपट्टा मारकर चलती ट्रेन से मोबाइल छीन कर भाग गया।

पीड़ित के द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने आरोपी का पीछा भी किया। लेकिन वह फरार हो जाने में सफल रहा। स्थानीय लोगों ने आरोपी की पहचान छोटू नामक युवक के रूप में किया है। घटना के बाद पीड़ित ने डायल 112 में फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यात्री का मोबाइल छीन कर युवक हुआ फरार,चलती ट्रेन से कूदने की वजह से यात्री हुआ घायल,जांच में जुटी पुलिस