टेढ़ागाछ/किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित राजीव गाँधी सेवा केंद्र में बुधवार को अनुमंडल संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई।जिसमें बहादुरगंज प्रखंड को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर विशेष चर्चा की गई।ज्ञात हो कि बरसों से बहादुरगंज के ग्रामीण व जनप्रतिनिधि प्रखंड को अनुमंडल बनाने की मांग कर रहे हैं ताकि ग्रामीणों को छोटे-मोटे काम के लिए 50 से 70 किलोमीटर की दूरी तय कर किशनगंज जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़े ।
गौरतलब हो कि अभी सुदूर वर्ती टेढ़ागाछ से लेकर बहादुरगंज के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को हर छोटे मोटे काम के लिए जिला मुख्यालय आना पड़ता है ।जिसे लेकर ग्रामीण वर्षों से बहादुरगंज को अनुमंडल बनाने की मांग कर रहे है। उसी क्रम में अब आंदोलन को तेज करने के लिए अनुमंडल संघर्ष समिति बहादुरगंज ने टेढागाछ के जनप्रतिनिधियों के साथ मटियारी, टेढ़ागाछ, फुलबरिया में अहम बैठक किया साथ ही नुक्कड़ सभा भी किया गया ।इस दौरान ग्रामीणों से आगामी 21 मार्च 2023 को बहादुरगंज प्रखण्ड मुख्यालय में आयोजित धरना प्रदर्शन में लोगों को भारी संख्या में आने का आह्वान किया गया।
बहादुरगंज नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि वसीकुर रहमान ने कहा की जब तक बहादुरगंज को अनुमंडल का दर्जा नहीं दिया जाता है तबतक हम लोग शांत नहीं बैठेंगे। वहीं मौके पर मौजूद जिप प्रतिनिधि अकमल शमसी ने कहा की प्रशासन और सरकार से हमारी मांग है कि बहादुरगंज को अनुमंडल का दर्जा प्रदान किया जाए ताकि यहां के ग्रामीणों को सहूलियत मिले।
बैठक सह नुक्कड़ सभा में प्रखंड प्रमुख कैसर रजा , मुखिया तसनीम अतहर,पंसस हुमायूं, पंसस रितेश कुमार , पंसस मोहन देव, पंचायत समिति सदस्य प्रवेज आलम, मेंबर पन्ना लाल , समीम अख्तर , जाप नेता अखलाक आलम, मास्टर बबलू ,व्यापारी मुख्तार आलम ,वसीम अख्तर , शकील, मेराज रहमानी, मुशफिक आलम, साहीद आदि मौजूद थे।