किशनगंज /सागर चन्द्रा
ठाकुरगंज जिलेबिया मोड़ के निकट तेजरफ्तार डंपर के चपेट में आने से एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद डंपर मौके से फरार हो गया। जबकि घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने गलगलिया थाना क्षेत्र के पथरिया गांव निवासी कन्हैया साह को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।
मृतक टेंट का कारोबार करता था और एक शादी समारोह में साज सज्जा कर अपने घर वापस लौट रहा था। लेकिन बीच रास्ते में ही वह हादसे का शिकार हो गया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।






























